Bareilly News-सुन्नी मरकज़ दरगाह आला हज़रत से एलान, 29 रजब को नहीं दिखा शाबान का चाँद, शबे-बारात 29 मार्च को ।।
सुन्नी मरकज़ दरगाह आला हज़रत से काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी (मुफ्ती असजद मिया) के हवाले से मरकज़ी दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूक़ी ने बताया कि 29 रजबुल मुरज्जब 1442 मुताबिक़ 14 मार्च 2021 बारोज़ इतवार को शाबान का चाँद देखने का एहतेमाम किया गया।
शाबान का चांद आसपास कहीं नहीं दिखा ना ही किसी शहर में शरई तौर पर चाँद देखे जाने की ख़बर है। इस लिए कल बरोज़ पीर (सोमवार 15 मार्च 2021) 30 रजब है, इस हिसाब से 14 शाबान 15वी शब यानी शबे बारात 29 मार्च बरोज़ पीर (सोमवार) को होगी, याद रहे कि अगर बाद में भी कहीं से शरई शहादत आती है, तो उस एतबार से दोबारा ऐलान किया जाएगा। प्रैस को जानकारी जमात के प्रवक्ता समरान खान ने दी ।।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !