Bareilly News : DM महोदय की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में चीनी मिल संचालन की बैठक संपन्न हुई
ज़िलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 27 2020 20 को 12:00 बजे कैंप कार्यालय में चीनी मिल संचालन रिपेयर एवं गन्ना मूल्य भुगतान की बैठक संपन्न हुई
ज़िलाधिकारी महोदय द्वारा चीनी मिल वार समीक्षा की गई जिसमें चीनी मिल बहेड़ी दिनांक 30 अगस्त 2020 को नवाबगंज दिनांक 5 11:00 2020 को फरीदपुर चीनी मिल 711 2020 मीरगंज दिनांक 211 2020 सेमी खेड़ा चीनी मिल दिनांक 20 11:00 2020 को चलने के बारे में प्रधान प्रबंधक. द्वारा अवगत कराया गया जिस पर ज़िलाधिकारी महोदय द्वारा प्रधान प्रबंधक चीनी मिल सेमी खेड़ा को मिल और जल्दी चलाने के निर्देश निर्देश दिए गए जिला गन्ना अधिकारी द्वारा जनपद के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति से ज़ि जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक चीनी मिल की कैश क्रेडिट लिमिट चीनी सीधा बिक्री एवं विकास की समीक्षा करते हुए अवशेष गन्ना मूल्य मूल्य का भुगतान दिनांक 15 11:00 2020 तक प्रत्येक दशा में करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए इस बैठक में श्री पी एन सिंह जिला गन्ना अधिकारी श्री उपेंद्र कुमार उपाध्याय मुख्य प्रबंधक गन्ना द्वारी द्वारी के चीनी मिल फरीदपुर श्री रविंद्र सिंह महाप्रबंधक गन्ना केसर इंटरप्राइजेज बहेड़ी श्री गिरीश कुमार सहायक महाप्रबंधक बजाज शुगर बरखेड़ा श्रीआशीष शर्मा यूनिट हेड श्री अनुज शर्मा 38 डीसीएम मीरगंज श्री बीएन मिश्रा प्रबंध प्रधान प्रबंधक ओसवाल चीनी मिल नवाबगंज एवं श्री आलोक कुमार प्रधान प्रबंधक चीनी मिल सेमिखेरा ने भाग लिया
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !