यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन का चुनाव अध्यक्ष बने सुधाकर शर्मा , महामंत्री विनय सिंटोरिया चुने गए
बरेली यू पी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव आज एडी हेल्थ कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ इसमें स्वास्थ विभाग के सभी बाबू ने भाग लिया चुनाव प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रांतीय अध्यक्ष प्रेमसिंह सेगर और कुंवर धीरेंद्र सक्सेना की देखरेख में संपन्न हुआ चुनाव अधिकारी डॉक्टर रंजन गौतम गौतम की उपस्थिति में संपन्न हुआ अध्यक्ष पद के लिए कमल कुमार और सुधाकर शर्मा उम्मीदवार रहे महामंत्री पद के लिए विनय सैंटोरिया और शहरान अली उम्मीदवार थे मतदान के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनीत शुक्ला भी चुनाव स्थल पर पहुंच गए अध्यक्ष पद के लिए सुधाकर शर्मा और महामंत्री पद के लिए विनय सिंटोरिया चुने गए चुनाव संपन्न हुआ सभी सदस्यों में नवगठित अधिकारियों को बधाई दी।