Bareilly news: रक्षा स्वयं सहायता समूह की सुधा ने बांटा अस्पताल में भोजन और मास्क !….
बरेली l इज्जत नगर स्वास्थ्य केंद्र पर 18 प्लस वालों की वैक्सीन लगवाने में मदद किया लोगों को जागरूक करते हुए . बड़ी शांति के साथ कोरोना की नियमों को फॉलो करते हुए स्टाफ के सहयोग से आज इज्जत नगर स्वास्थ्य केंद्र पर astra zameca की 130 वैक्सीन की डोज लगाई गई
स्वास्थ विभाग की तरफ से आई गाइडलाइन सेकंड डोज उसके लिए 85 दिन पूरे होने पर लगेगी यह जानकारी दी बच्चों ने काफी उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाने में रक्षा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का प्रयास है कि किसी को इस परिस्थितियों वैक्सीन छूटे ना सभी को समझा रहे हैं कि अपना रजिस्ट्रेशन करिए ऑनलाइन ताकि आप लोगों को सही समय पर वैक्सिंग लग जाए और अब स्थिति काफी सुधार में हैं हमारे प्रशासन और सारे अधिकारियों ने कोविड-19 कंट्रोल कर लिया है रक्षा स्वयं सहायता समूह सभी लोगों की मदद कर रहा है मास्क बांट रहे हैं भोजन भी वितरित किया जा रहा है कल डिस्टिक हॉस्पिटल में मरीजों के साथ आने वाले लोगो के लिए भोजन के पैकेट बनाकर दिए गए सुधा सक्सेना ने बताया कि रोज जहां भी मरीज निकलते हैं वहां पर सैनिटाइजर कराती चाहे वह सिद्धार्थनगर हो बसंत विहार हो कृष्णानगर हो रामनगर हो नगर निगम की सहायता से नगर निगम के सफाई कर्मचारी के द्वारा सैनिटाइजर वह दवाई का छिड़काव करवाती है अध्यक्ष सुधा सक्सेना अनीता गोयल रचना सक्सेना प्रतीक्षा पूजा ममता जायसवाल रुचि राखी नीरू सक्सेना आदि का सहयोग रहा
बरेली से हर्ष साहनी की रिपोर्ट