Bareilly news : हाईवे किनारे मेडिकल कॉलेज के पास 108 एम्बुलेंस मे लगी अचानक आग
बरेली – हाईवे किनारे मेडिकल कॉलेज के पास 108 एम्बुलेंस मे लगी अचानक आग , आग से एम्बुलेंस जलकर हुई राख,
शीशगढ़ से जिला अस्पताल का मरीज को छोड़ कर बापस आ रही थी 108 एम्बुलेंस। वापस आते समय टोल प्लाजा के पास शार्ट सर्किट से लगी एम्बुलेंस मे आग। ड्राइवर और उसके सहयोगी ने एम्बुलेंस से कूद कर बचाई जान। गनीमत रही कि आग लगने पर एम्बुलेंस मे नही था कोई मरीज नही तो हो सकता था बड़ा हादसा । सूचना के एक घण्टे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने एम्बुलेंस मे लगी आग पर पाया काबू फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र नैशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास की घटना।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !