Bareilly News- नगर विधायक द्वारा चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण शिविरो में 307 लोगों का सफ़लतापूर्वक टीकाकरण किया !
बरेली(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार के गांधी नगर कार्यालय द्वारा चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण शिविर में 247 लोगों ने कोविड-0 टीकाकरण शिविर के माध्यम से और हुसैनबाग में 60 लोगों ने कुल मिलाकर 307 लोगों का सफ़लतापूर्वक टीकाकरण किया !
इस मौक़े पर नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया जाए ! वहीं मास्क, सैनिटाइज़र का प्रयोग करें व टीका लगवाएं और 02 गज की दूरी के साथ भीड़ से बचें। टीकाकरण कोरोना से बचाव के लिए बहुत ज़रूरी है। नगर विधायक के निरंतर प्रयास से जनता को टीका लगवाने की प्रेरणा मिली है। जगह-जगह लगाए जा रहे टीकाकरण शिविरों में भी टीकाकरण की 02 खुराकें लगाई जा रही हैं। टीकाकरण शिविर में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजेंद्र व उनकी पूरी टीम ने टीकाकरण कार्य किया। टीका की दूसरी खुराक़ का नि:शुल्क टीकाकरण शिविर कल शनिवार को गांधी नगर कार्यालय में सुबह 10 बजे से जारी रहेगा।