Bareilly News : मजिस्ट्रीयल जांच में लिखित बयान करें प्रस्तुत
बरेली, 13 जून। केन्द्रीय कारागार बरेली के सिद्धदोष बन्दी छोटन्न पुत्र पुत्तू (कैदी संख्या-48424) आयु लगभग 79 वर्ष निवासी रसूलाबाद, थाना सदरपुर, जिला सीतापुर की दिनांक 06.11.2023 को जिला चिकित्सालय बरेली में मृत्यु हो जाने के प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच उपजिलाधिकारी(न्यायिक) बहेड़ी प्रमोद कुमार द्वारा की जा रही है।
उपजिलाधिकारी(न्यायिक) ने कहा कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कोई भी जानकारी हो तो वह उपजिलाधिकारीन्यायिक के कार्यालय में दिनांक 16.06.2024 तक किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना लिखित/मौखिक/अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल