Bareilly News : सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती एवं प्रियंका, सिंधिया,को उप्र का प्रभारी बनाने पर महानगर
सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती
एवं प्रियंका, सिंधिया,को उप्र का प्रभारी बनाने पर महानगर काँग्रेस में जश्न बाटी मिठाई
कार्यक्रम का आयोजन महानगर
काँग्रेस कमेटी बरेली के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद बोस
की जयन्ती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर चौधरी असलम मियाँ ने कहा कि
आज़ाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद बोस की देश
भक्ति साहस और विचारो ने सदैव देश को प्रेरित किया है स्वतंत्रा
आन्दोलन में उनके योगदान को युगो युगो तक याद किया जाता रहेगा
उनके उग्र विचारो के चलते खून के बदले आज़ादी देने का वायदा
करने वाले सुभाष चंद बोस का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के
इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा है।
में अखिल भारतीय
काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने देश की आमजन की
भावनाओं एवं युवाओं की मांग पर प्रियंका गाँधी को राष्ट्रीय
महासचिव एवं प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा हिन्दुस्तान की राजनीति
में सबसे चर्चित युवा चेहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को महासचिव एवं
प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश बनाने पर ज़ोरदार जश्न मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से
मो0 हारिस, अवनीश बख्शी टोनू, विजय मौर्या, राजेन्द्र सागर, नरेन्द्र
मोहन सक्सेना, अनीस सक़लैनी, योगेश जौहरी, मुश्ताक गद्दी, खुर्रम
रहमान, शीरोज़ सैफ कुरैशी, सरदार आदित्य सिंह, शाकिर सकलैनी, फहीम
अल्वी, ज़ाकिर अल्वी, चाँद मियाँ, वारिस कुरैशी, अनवर खान, राहत हुसैन,
अब्दुल सत्तार, सरवत हुसैन हाशमी आदि के अलावा काँग्रेसजन उपस्थित
रहे।
चौधरी असलम