Bareilly news : जामुन का पेड़ ऊपर गिरने से सुभहान इस दुनिया को अलविदा कह कर चला गया
बरेली बुझ गया घर का एक इकलौता चिराग तीन परदेस में जाकर करते थे गुजारा आज एक जामुन का पेड़ गिरने से सुभहान इस दुनिया को अलविदा कह कर चला गया और छोड़ गया अपने मां-बाप को बुढ़ापे पर रोता हुआ।
थाना नवाबगंज के कस्बा हाफिजगंज थाना क्षेत्र में आज बुधवार के दिन बाजार लगती है उस बाजार में आसपास के लोग सब्जियां खरीदने के लिए आते हैं इसी बाजार में अचानक तब हड़कंप मच गया जब एक जामुन का पेड़ अचानक गिर गया जिसके नीचे 4 लोग आए जिसमें से नियाज अहमद का पुत्र सुभहान और मोहम्मद अकरम उनके साथ शरीफ अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से सुभान की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई जब परिजन सुभान को नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए तो वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इतना सुनने के बाद सुभान के माता-पिता और बहनें अपने इकलौते बेटे और इकलौते भाई को मेरा देखकर फूट-फूट कर रोने लगे यह नजारा देखकर हर एक शख्स का कलेजा फट रहा था बेटे को बड़े लाड प्यार से पालकर पिता ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि उनके बूढ़े कांधे पर उनके जवान बेटे का जनाजा जाएगा। और सुभान की बहन और मां ने कभी यह सोचा नहीं होगा कि हमारा बेटा शादी से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह जाएगा और हमें रोता भी लगता हुआ छोड़ जाएगा सुभान के शव को देखकर कभी मां गश खाकर गिर जाती तो कभी पिता नियाज अहमद गश खाकर गिर जा रहे थे फिलहाल परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया था। बाद में परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए और मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है इस भयानक मंजर को देखते ही देखते हाफिजगंज के बहुत से लोग नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान अकील अहमद अंसारी और मुमताज अहमद ने बताया इससे पहले भी एक इमली का पेड़ गिर चुका है पूर्व प्रधान अकील अहमद और मुमताज अहमद ने बताया जिस जगह पर बाजार लगती है वह कुछ लोगों की निजी जगह है उसी जगह में थोड़ा सा लगा हुआ पेड़ खड़ा था जिसकी वजह से यह हादसा हो गया अगर वक्त आने पर यह पेड़ कट जाता तो शायद यह हादसा ना हो पाता और किसी गरीब का इकलौता चिराग ना बुझता। फिलहाल इस बड़ी घटना से पूरा गांव गमजदा है और परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।