Bareilly News : सूबेदार मेजर को अपने पुत्र की शादी जज की बेटी से करना भारी पड़ गया
बरेली सूबेदार मेजर को अपने पुत्र की शादी जज की बेटी से करना भारी पड़ गया
जानकारी के मुताबिक सनसिटी विस्तार थाना इज्जत नगर के रहने वाले से.नि सूबेदार मेजर श्याम किशोर अग्निहोत्री ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए पूर्व जज के परिवार एवं उनकी पुत्री पर आरोप लगाया है की वह उनके परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रही है। श्याम किशोर ने बताया की उन्होंने अपने पुत्र कैप्टन गौरव अग्निहोत्री की शादी लगभग 1 वर्ष पूर्व उजाला भवाली नैनीताल स्थाई पता दिल्ली के निवासी डॉ ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा की पुत्री प्रनीता वरिष्ठ के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था शादी के मात्र 6 माह के बाद प्रनिता का व्यवहार परिवार के प्रति गलत हो गया वे अपने माता-पिता के साथ मिलकर पुत्र गौरव से नाजायज़ शर्तें मनवाने हेतु दबाव बनाने लगी उनका कहना था की गौरव अपने माता पिता को छोड़कर अलग रहे एवं ना तो उनसे मिले ना ही उनका धनराशि से सहयोग करें काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माने और आक्रोशित होकर शर्तों को ना मानने पर घातक परिणाम भुगतने की धमकी देने लगे। प्रनिता अपने पिता के पूर्व जज होने की वजह से धमकी देने लगी कि तुम लोगों को जेल में सड़वा दूंगी और कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकेगा। पीड़ित मेजर ने आरोप लगाया है कि 16 दिसंबर को 2 बजे वह और उसकी मां माधवी शर्मा योजना बनाकर घर के कमरे से दो सोने के हार दो सेट सोने के कंगन 15 अंगूठी 2 किलो चांदी के जेवर दो हीरे के मंगलसूत्र एक सोने का तिलक हीरे की अंगूठी 2 जोड़ी झुमके 70000 का मोबाइल हीरे का बाली एवं ₹50000 नगद कीमती कपड़े सहित लेकर जाने लगे जब इसकी आपत्ति जताई उन्होंने गाली गलौज करते हुए अभद्रता के साथ झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देदी। पीड़ित परिवार ने मांग की है की ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर उन्हें झूठे मुकदमे से बचाया जाए।