Bareilly News : विभिन्न स्कूल की छात्र/छात्राओं ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
बरेली 25 दिसंबर। बरेली खादी महोत्सव-2023’ के मुख्य अतिथि सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी मुके भारती रहे।
विभिन्न प्रदेशों से आयी इकाईयों में हरिद्वार की ऊनी टोपी एवं स्टाल, रामपुर का शहद, हाथरस की हींग, उत्तराखण्ड के जूट के जूते-चप्पल व चादरों के साथ ही भदोही के कारपेट आदि स्टालों पर खरीदारों की दिनभर भीड़ लगी रही।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आज विभिन्न स्कूलों की छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें गुरू नानक रिख्खी सिंह कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा ‘‘स्वागत गीत, खादी पर सम्बोधन, देभक्ति नृत्य’’ व के0डी0एम0 इण्टर कालेज की छात्रों द्वारा ‘‘देभक्ति गीत व समूह गीत’’ तथा कम्पोजिट उच्च प्रा0वि0 कन्या क्रमोत्तर, भोजीपुरा की छात्राओं की ओर से ‘‘लोकगीत पर नृत्य, देभक्ति नाटक, देभक्ति नृत्य’’ प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य, के0डी0एम0 इण्टर कालेज एवं सहायक विकास अधिकारी विनय कुमार द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं तथा स्कूलों के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़