Bareilly news : अवैध वसूली के विरोध में 9 दिन से अनशन पर बैठे राजश्री मेडिकल कॉलेज के छात्र
राजश्री मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने डीएम को दिया ज्ञापन
बरेली। राजश्री मेडिकल कॉलेज के छात्रों का आज 9वे दिन भी अनशन जारी रहा मालूम हो कि राजश्री मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों से फीस वसूलने को लेकर मतभेद हो गया था और छात्र अवैध वसूली के विरोध में अनशन पर बैठ गए राजश्री मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और मामले में हस्तक्षेप कर समाधान करने की मांग की उन्होंने कहा कि एमबीबीएस 2017 की छात्र छात्राएं और राजश्री मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं कॉलेज कॉलेज प्रशासन कॉलेज प्रशासन सरकार द्वारा निर्धारित से अधिक वसूली कर रहा है सभी छात्र एमबीबीएस एग्जाम पास कर चुके हैं कॉलेज प्रशासन छात्रों को धमका रहा है और यह लोग 9 दिन से धरने पर बैठे हैं छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी एग्जाम से पहले ₹20000 भी लिया गया उसकी भी कोई रसीद छात्रों को नहीं दी गई 14 जून 2022 को कॉलेज द्वारा नोटिस लगाया गया कि जो बच्चे फाइनल एमबीबीएस पास कर चुके हैं वह साढ़े तीन लाख हॉस्टल की फीस जमा करें यह छात्रों के साथ अन्याय है और छात्र अधिक पैसा देने के लिए मजबूर है उनके पास कोई पैसे का व्यवस्था नहीं है कहा कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बरेली आने पर राजश्री मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन उनके आश्वासन देने के बादभी उनकी समस्याओं पर बरेली के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया और छात्र 90 दिन भी अनशन पर बैठे हैं