Bareilly News : बीबीए विभाग के छात्रों ने मेटलमैन माइक्रो टर्नर पंतनगर का किया औद्योगिक भ्रमण
बरेली: आठ अक्टूबर को इनवर्टिस विश्वविद्यालय के बीबीए विभाग ने सीआरसी विभाग के साथ मिलकर मेटलमैन माइक्रो टर्नर, पंतनगर का एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण किया।
यह भ्रमण विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं बरेली मेयर डॉ. उमेश गौतम और कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम के मागदर्शन में हुआ यह औद्योगिक भ्रमण छात्रों को किसी भी संगठन के बारे में एक बेहतर दिशा प्रदान कर सकता है, जो छात्र के व्यावहारिक तौर तरीके और कक्षा के शिक्षण को भी सीखने में मदद करेगा।
प्रबंधन विभाग, डीन प्रो. मनीष गुप्ता ने इस औद्योगिक भ्रमण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रों को भविष्य में इसका बहुत लाभ मिलेगा विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव भंडारी ने छात्रों को इस भ्रमण की शुभकामना दी।
इस यात्रा के दौरान छात्रों ने संयंत्र का दौरा किया और स्पेयर पार्ट्स का वास्तविक उत्पादन देखा और फिर कंपनी के एक सदस्य द्वारा छात्रों को संचार कौशल और व्यावहारिक ज्ञान के विकास के बारे में बताया गया और साथ ही उन्होंने छात्रों के कैरियर विकास के बारे में चर्चा की गई।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़