Bareilly News : स्मार्ट फ़ोन और स्कालरशिप नही मिलने से छात्राएं भड़की
बरेली (अशोक गुप्ता )- जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची छात्राओं ने साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय द्वारा स्कॉलरशिप और आवंटित किए गए सरकारी स्मार्ट फोन ना देने की शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को शिकायती पत्र दिया ।
छात्राओं का कहना है कि स्कॉलरशिप और मोबाइल के लिए कहने पर विद्यालय में उनसे स्टाफ द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची छात्राओं का कहना है कि सरकार द्वारा स्नातक की छात्राओं को मोबाइल आमंत्रित करने की योजना चलाई गई थी जिसमें छात्राओं ने फार्म भरे और उनका वेरिफिकेशन होने के बाद लिस्ट में नाम भी आ गया था। आज 6 अप्रैल को स्मार्ट फोन वितरण करने की तिथि नियुक्त की गई थी। साथ ही उनकी अभी तक स्कॉलरशिप भी नहीं आई है। छात्राओं ने जब कॉलेज के प्राचार्य और स्टाफ से इस बाबत बात की तो कहना है कि उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची छात्राओं में स्कॉलरशिप और सरकार द्वारा आवंटित किए गए स्मार्ट फोन दिलवाने की मांग की है। बाईट छात्रा