Bareiĺly News -जायरीनों पर हुए मुकदमों से दरगाह आला हजरत पर सख़्त नाराज़गी। आला हजरत के मेहमानों पर पुलिस का जुल्म बर्दाश्त नहीं- *सलमान मियां*
दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां ने शाहमतगंज मे हुए बवाल पर अफ़सोस जताया और पुलिस की ओर से किए गए मुकदमे और एक गिरफ्तारी पर सख़्त नाराज़गी जताई और कहा आला हजरत के मेहमानों पर पुलिस का जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जैसी ही बवाल की सूचना मिली तो हमने तत्काल जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान को भेजा और उन्होंने जमात रजा की टीम के साथ 3 घंटे लोगों को समझाकर घरों और आस-पास की मस्जिदों में भेजा। जिससे जायरीन शांत हो गए। और कोई बवाल नही हुआ। पुलिस के इतना सयोग के बाद भी आला हजरत के बेकसूर मेहमानों पर झूठी झूठी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और एक को गिरफ्तार किया गया। जो हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस जल्द से जल्द मुकदमे वापस नहीं लेती है तो जिले के आला अधिकारियों से बात की जाएगी ।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !