Bareilly News : आम के बागों पर आंधी तूफान का कहर
मई-जून के महीने में हमेशा से आंधी तूफान का सिलसिला चलता है आंधी तूफान से कई लोगों की फसल बाग बगीचे का नुकसान होता है बात करते हैं
आम के बागों की, तो आम के बागों पर आंधी तूफान का कहर इस कदर पड़ता है की तैयार आम टूटने लगता है ,टहनियां टूटने लगती है, पत्ते भी झड़ जाते हैं जिससे आम की फसल पर बड़ा असर पड़ता है बाजार में आम काम आता है आम के भाव में बदलाव आने लगता है। आम सस्ते की बजाय थोड़ा महंगा हो जाता है। जिससे आम व्यापारियों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। आम का नुकसान बाग के मालिक को ही झेलना पड़ता है।