Bareilly News : उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश युवा ने राजेंद्र नगर सीवर लाइन को लेकर शिकायत करी
आज दिनांक 06.01. 2021 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश युवा प्रभारी सुनील खत्री जी नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त को नवनिर्माण समिति निकट चिरंजीलाल पार्क ए ब्लॉक राजेंद्र नगर सीवर लाइन को लेकर शिकायत करी
लंबे समय से सीवर लाइन चोक हैं जिसका क्षेत्रीय सभासद से मोहल्ले वालों द्वारा कई बार शिकायत की गई क्षेत्रीय सभासद जी द्वारा नगर निगम को अवगत कराया गया नगर निगम की गाड़ी आई सीवर साफ की अपने मनमानी तरीके से कुछ सीवर साफ करके निकल गई और क्षेत्र के लोग कहते रहे कि सीवर साफ नहीं हुई है लेकिन वह माने नहीं पानी बरसते ही सारी सच्चाई सामने आई जब सीवर खोली गई तो पूरी सीवर चोक थी जिसकी जानकारी दी गई सीवर को देखकर साफ झलक रहा है कि कुछ निचले अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से मशीन आई लेकिन भ्रष्ट तंत्र की वजह से सीवर साफ करने की खानापूर्ति करके अपना पेमेंट लेकर निकल गई होगी और यह अभी 15 दिन पहले ही आई थी और अभी बरसात की वजह से उनकी पूरी पोल खुल गई अधिकारियों से मांग की गई है कि सीवर साफ कराई जाए और जो भी इस भ्रष्ट तंत्र में निचले अधिकारी जुड़े हैं उन पर तुरंत कार्रवाई करी जाए.
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !