Bareilly News – उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक लखनउ के होटल मून मे हुई ।

आज़ उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक लख मे होटल मून मे हुई ,ज़िसकी अध्यक्षता बरेली का प्रतिनिधित्व कर रही आशा लक्ष्मी जी ने की ,
बैठक मे पिछले कार्य क्रमो की समीक्षा की गई ,ज़िनमे 13 दिसम्बर की ईको गार्डन मे अराजक तत्वो द्वारा व्यवधान पैदा करने व इलाकाई प्रदर्शन की हमारे भीतर की कमजोरी को चिन्हित करते हुये दोनो की निन्दा के साथ साथ देवरिया मे एक मित्र संगठन की महिला कार्यकर्ता द्वारा आशा बहनो को अपमानित करने और संगठन विरोधी आचरण सभा के दौरान करने की घोर निन्दा करते हुये इस तरह के तत्वो से सावधान और दूर रहते हुये अपना सांगठनिक कार्य करने का निर्णय लिया गया,,

बैठक मे राज्य संयोजक सरोजिनी बिष्ट ने पिछले दौर की रिपोर्ट रखते हुये 13 दिसम्बर , योगी को भेजो मेल , व 4 जनवरी के सफल और शानदार कार्यक्रम के लिए पूरे प्रदेश की आशा कर्मियो को धन्यवाद ज्ञापित किया , व चुनाव के इन दो महीनो के लिए एक कार्य योजना प्रस्तुत की , , ज़िस मे अपने मांग पत्र को प्रदेश की हर आशा / संगिनी के हाथ तक पहुँचाना , अपनी मांगो के समर्थन मे हस्ताक्षर अभियान चलाना , व संगठन को मजबूत करते हुये सदस्यता करने व विस्तार की हर संभावना को तलाशने का प्रस्ताव रखा ,
इस पर विचार विमर्श करते हुये मेरठ मंडल व बरेली मंडल की ज़िम्मेदारी लक्ष्मी जी व शिव पति साहू ने ली, इसी तरह मुन्नी गिरी ,सीमा तिवारी संगीता पांडेय ने गोरखपुर मंडल व बगल के दूसरे मंडल के तीन जनपदो की ज़िम्मेदारी ली ,


रजनी ,शशि कला ,व निशा जी को हरदोई ज़िले मे अन्य आशा व संगिनी बहनो के सहयोग से सभी केन्द्रो तक संगठन को पहुँचाने की ज़िम्मेदारी दी , बीना पाल को कानपुर , उर्मिला जी को आगरा मंडल की ज़िम्मेदारी दी गई , ज्योती जी को चन्दौली व पूर्वांचल के अन्य समीपवर्ती ज़िलो की ज़िम्मेदारी दी गई , इसी तरह अनीता वर्मा व राम देवी को सीतापुर के सभी केन्द्रो तक संगठन पहुँचाने की ज़िम्मेदारी दी गई , रायबरेली ,अमेठी ,सुलतानपुर , उन्नाव मे संगठन को मजबूत करने की सरला श्रीवास्तव ,अनीता मिश्रा , गीता मिश्रा ,शीला श्रीवास्तव , व प्रीति ( खीरो ) को ज़िम्मेदारी सौंपी गई ,

शाहजहाँ पुर की ज़िम्मेदारी के साथ साथ राज्य के अन्य समीप वर्ती ज़िलो की ज़िम्मेदारी कमल जीत कौर जी ,सुनीता त्रिपाठी जी व रविन्द्रा जी को दी गई ,
लखनऊ से रेनू व कमला जी को ज़िम्मेदारी दी गई ,
व दिनांक 24_1_2022 से हर आशा / संगिनी तक मांगपत्र पहुँचाओ अभियान शुरु करते हुये पी एच सी ,सी एच सी स्तर पर मांगपत्र के समर्थन मे हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया , यह अभियान 23_24 फरबरी की राष्ट्रिय हडताल के दिन तक चलाया जायेगा और हस्ताक्षरित
मांगपत्र प्रधान मंत्री ,स्थानिय सांसद व राज्य के स्वास्थ्य सचिव / एन एच एम के निदेशक को पंजीकृत डाक से भेजा जायेगा ,


व ज़िन जगहो मे 23 फरवरी को वोटिंग होनी है वे 24 को व शेष 23 को अपने मांग पत्र के समर्थन मे हडताल , धरना ,प्रदर्शन करके उस राष्ट्रीय आंदोलन मे अपनी पुरजोर भागीदारी करेंगी ,
सदस्यता अभियान व नये संपर्को की तलाश इस अभियान के साथ साथ चलाय़ा जायेगा

 

 

 

बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: