Bareilly News : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और बरेली प्रभारी श्री कांत शर्मा
ऊर्जा मंत्री और बरेली प्रभारी ने किया ज़िला अस्पताल का निरीक्षण, एडीएसआईसी की लगाई फटकार।
बरेली। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और बरेली प्रभारी श्री कांत शर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और अनेक खामियां मिलने पर डॉक्टर टी एस आर्या की फटकार लगाई, प्रभारी मंत्री के इमरजेंसी के गेट पर टूटा कूड़ेदान देखकर नाराज़गी जताई और हटवाने के निर्देश दिये, इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर की कॉल के बारे में जानकारी लीऔर ए डी एस आई सी डॉक्टर आर्य को अस्पताल केआवास में रहने के निर्देश दिये, और वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया और इलाज़ के बारे में जानकारी ली, इमरजेंसी के बाहर गन्दा पानी बहता देख ठीक कराने के निर्देश दिये, ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया, आर ओ को बंद देख कर नाराज़गी जताई और ठंडा पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, मंत्री ने खुद पानी पीकर देखा और कहा कि पानी ठीक नही है, बच्चा वार्ड के बाहर गन्दगी को ठीक करने के निर्देश दिये, बच्चा वार्ड में मानकों के बारे में डॉक्टर कर्मेन्द्र, औरसिस्टर दे पूछा, किसी की भी बिना मानकों के अंदर न आने के निर्देश दिये, डॉक्टरो को एप्रन पहनने के निर्देश दिये, एन आर सी विभाग में साफ सफाई और व्यवस्था देख कर तारिफ की और इंट्रान्स को ठीक करने के निर्देश दिये, ए डी एस आई सी को अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने कर निर्देश दिये, ज़िला अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह को निर्देशित किया कि अस्पताल की व्यव्यस्था को बेहतर बनाने के लिये एक प्रारूप तैयार करने के निर्देष दिये सी एम ओ डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ला की जिला अस्पताल की सुविधा बेहतर करने में भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।