Bareilly News – “स्टार” ने चार सूत्रीय मांग पत्र कुलपति को सौंपा !
बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान) – ल्फ़ फ़ाइनेंस टीचर्स एसोसिएशन ऑफ़ रोहिलखंड यूनिवर्सिटी(स्टार) ने पुनः चार सूत्रीय मांग पत्र कुलपति महोदय को सौंपा !
कुलपति महोदय ने माँगो को मानने का दिया आश्वासन दिया ! स्टार की महामंत्री डॉ नीतू शर्मा ने कहा विश्वविधालय शिक्षकों के अधिकार देने में टालमटोल कर रहा है !
ज्ञापन सौंपने में डॉ नीतू शर्मा, डॉ समरीन ज़ैदी ,डॉ आसिफ़ ,डॉ रितिका मिश्रा,डॉ मीनम सक्सेना, डॉ रेनू जोशी,डॉ प्रीति सक्सेना आदि उपस्थित रहे !