Bareilly news:शादी में खड़े होकर खाना खाया ,बैंड बाजा या आतिशबाजी की गई तो शादी का हो जायेगा बहिष्कार
दरअसल बरेली के बहेड़ी कस्बे में मुस्लिम बेदारी मिल्लत नाम की कमेटी की ओर से मुसलमानों से अपील की है कि शादी में खड़े होकर ना तो खाना खाएं और फिजूलखर्ची ना करें जैसे बैंड बाजा बजाना ,आतिशबाजी बिलकुल ना करें ।फिजूलखर्ची को हर धर्म मे गलत बताया गया है ।
जिसको लेकर नगर के एक बैंकट हाल में मीटिंग की गई ।जिसमें मौलाना खालिक अहमद ने बताया है कि मुस्लिम बेदारी मिल्लत कमेटी ने शादी बारात में खड़े होकर खाना नही खिलाया जाएगा ।बल्कि शादी बारात में बैठकर खाना चाहिए जिससे की बीमारियां नही होती है और सेहत भी अच्छी रहती है । वही शादी बारात में फ़िज़ूलख़र्ची जैसे कि बैंड बाजा बजवाकर और आतिशबाजी करके जो लोग पैसे को खर्च करेंगे उनका बहिष्कार किया जाएगा ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !