Bareilly news : St Alphonsis Carthedal church Cannt bareilly ने मनाया पाम संडे
कैथोलिक चर्च बरेली ने पाम संडे को बड़े ही शालीनता के साथ मनाया और मिस्सा बलिदान चढ़ाया
इस मौके पर कोविड-19 का और भारत सरकार की पूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी तरह की सावधानियों का पालन किया गया और सैनिटाइजर चर्च के प्रांगण में और चर्च के द्वार पर लगाया गया जिससे कि सभी अपने आप को सैनिटाइज कर चर्च में मिस्सा बलिदान के लिए प्रवेश कर सकें इस मौके पर चर्च के मेंबर्स सहित चर्च के पुरोहित फादर हैरी की अध्यक्षता में एक जुलूस निकाला गया जो कैथोलिक चर्च के कैंपस के ही अंदर पदयात्रा में रहा जुलूस के बाद मिस्सा बलिदान चढ़ाया गया और सभी के लिए शांति और स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई चर्च के पुरोहित फादर हैरी ने बताया कि पाम संडे का क्या महत्व है इस मौके पर चर्च की सभी सिस्टर नान और चर्च के सभी मेंबर उपस्थित रहे
बरेली से नीरज सिंह की रिपोर्ट !