Bareilly news : St Alphonsus Carthedal Church Cantt बरेली ने मनाया गुड फ्राइडे 2021

St Alphonsus Carthedal Church Cantt बरेली ने मनाया गुड फ्राइडे 2021 वर्ष पूर्व जो प्रभु यीशु ने अपना बलिदान देकर मानव जाति को बचाया उसी बलिदान को नाटकीय रूपांतरण से दिखाते हुए प्रभु यीशु के दुखों और पीड़ा का एहसास कराया

बरेली धर्म प्रांत के धर्मगुरु बिशप इग्निशियस डिसूजा स्वामी जी ने बताया कि 40 दिन के उपवास के बाद ईसाई समाज गुड फ्राइडे मनाता है और उन्होंने यह भी बताया कि प्रभु यीशु के बारे में ना सिर्फ बाइबिल में बल्कि हमारे देश में कुछ धार्मिक शास्त्र हैं जैसे कि कुरान इस्लाम समाज का पवित्र कुरान में प्रभु यीशु के बारे में भविष्यवाणी लिखी है यदि कोई इन भविष्यवाणियों को समझदारी के साथ पड़ेंगे तो प्रभु यीशु को धरती पर भेज ने का मिशन कार्य सौंपा गया था उसको समझ सकेंगे और स्वामी जी ने यह भी बताया के इसाई लोग प्रभु यीशु के प्रेम में विश्वास रखते हैं और प्रभु येशु ने प्रारंभ से ही प्रेम और भाईचारे का उदाहरण दिया और सभी उदाहरणों में से सबसे बड़ा उदाहरण उन्होंने एक दूसरे से प्रेम करो यह दिया इस मौके पर सभी कलाकारों ने अपना पूरा योगदान दिया और सभी फादर्स ने क्रूस सभी 12 चले और प्रभु यीशु की मां मरियम के साथ रास्ते में ग्रुप में प्रार्थना सभा का पूरा सहयोग देते हुए गुड फ्राइडे का महत्व समझाया इस मौके पर चर्च में उपस्थित सभी लोगों ने प्रभु येशु के दुख भोग का एहसास किया और प्रभु को अपने सारे दिल से याद कर दुआ प्रार्थना की

 

बरेली से सीनियर संवादाता नीरज सिंह के साथ अर्शी ख़ान की ख़ास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: