Bareilly News : बहेड़ी के चौकी इंचार्ज को SSP ने किया सस्पेंड,

बरेली। बहेड़ी में भुड़िया चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर विक्रांत आर्या को एसएसपी अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया है। हत्या के प्रयास के एक मुकदमे में दरोगा विक्रांत आर्या ने मुख्य आरोपी को क्लीनचिट दे दी।
उसके ड्राइवर पर चार्जशीट लगा दी। मामले की शिकायत पर एसएसपी ने जांच कराई। जांच में दोषी पाये जाने पर एसएसपी ने दरोगा विक्रांत को सस्पेंड कर उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है।
सलेक्शन प्वाइंट चौराहे के पास हुई थी फायरिंग
चार जुलाई 2023 को शाहजहांपुर निवासी जसकरन सिंह अपने दोस्त हसप्रीत से मिलने के लिए बरेली आया हुआ था, उसी दौरान करीब रात 11:20 बजे थार गाड़ी से कुछ लोग जसकरन सिंह और उसके दोस्त हसप्रीत के आस पास चक्कर काटने लगे।
थार गाड़ी में जीवनजोत सिंह समेत तीन लोग मौजूद थे, तभी आरोपी ने गाड़ी का शीशा नीचे करके जसकरन सिंह को गोली मार दी। गोली जसकरन की कॉलर बोन में लगी। आरोपी वहां से फरार हो गए। उसके दोस्त ने जसकरन को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेमनगर थाने में वादी ने मुकदमा दर्ज कराया था।
बहेड़ी के भुड़िया में चौकी इंचार्ज हैं विक्रांत
सब इंस्पेक्टर विक्रांत आर्या करीब नौ माह पहले थाना प्रेमनगर में तैनात थे। वर्तमान में वह बहेड़ी की भुड़िया चौकी इंचार्ज हैं हत्या के प्रयास के मुकदमे की विवेचना में दरोगा विक्रांत ने खेल कर दिया मुख्य आरोपी जीवनजोत का नाम मुकदमे से निकाल दिया।
उसकी जगह उसके ड्राइवर नसरूल्ला को आरोपी बनाकर चार्जशीट लगा दी। जांच में दरोगा का खेल पकड़ा गया पीड़ित के पिता की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ से जांच कराई जांच में मामला सामने आने के बाद सब इंस्पेक्टर विक्रांत आर्या को सस्पेंड कर दिया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन