एसएसपी ने किया 50 लाख की लूट का खुलासा , 47 लाख बरामद, 8 गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी।
बरेली । 13 दिसम्बर को बरेली नैनीताल मार्ग पर थाना भोजीपुरा के अंतर्गत सरिया व्यापारी के केशियर अनिक अग्रवाल से 50 लाख कैश की लूट की गई थी ।किच्छा उत्तराखंड स्थित बीटीसी इंडस्ट्री के केशियर रात 10 बजे कैश लेकर लारहे थे तो बुलेरो गाड़ी में सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक किया और कार से कैशभरा बैग लूट ले गए और मुनीम को बांधकर डाल गये ।
एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम जिसमे दरोगा जावेद खान, दरोगा हैदर अब्बास , और गिरीश चंद जोशी थे ,
एक मुठभेड़ में 8बदमाशों को पकड़ा उनके पास से 47 लाख कैश, 2 मोबाइल, एक बुलेरो गाड़ी जो लूट में इस्तेमाल की गई 4 तमंचे बरामद किये , अभियुक्तों ने बताया कि बीटीसी फैक्ट्री में कैंटीन चलाने वाला रवि ने लूट की योजना 8 माह पहले बनाई थी
जिसमे ड्रायवर मगन भी शामिल है , पकड़े गए अभियुक्त परवेज़, जावीद ,अरविंद, तस्लीम,रवि मगन ओम प्रकाश, रूप लाल, पान सिंह है 2 अभियुक्त इक़बाल और चन्द्रसेन की तलाश जारी है एसएसपी ने टीम को 25 हज़ार के इनाम की घोषणा की है।