एसएसपी ने किया रेलकर्मी से लूट का खुलासा ,5 लुटेरे गिरफ्तार, 40 हज़ार की रकम बरामद।
बरेली। 3 अक्टूबर की रात भरत लाल जो मुरादाबाद में रेल कर्मचारी है खाते से एक लाख 73 हज़ार रुपये निकाल कर बरेली आरहा था और नवदिया पर उतरा और वहां से उतर के टेम्पो में बैठ गया उसमें 3 युवक पहले से बैठे थे उनलोगों ने तमंचे की बल पर बैग छीन लिया और फ़रार होगये पुलिस जांच में जुट गई ।सर्विलांस सूचना पर पुलिस मुल्जिमों तक पहुंच गई। पुलिस ने विशाल, विजय, सूरज, राजेश,और अजय को गिरफ्तार किया इनके पास से लूटी रकम में से 40 हज़ार रुपये और लूट में प्रयोग किया हुआ ऑटो, 2 तमंचे, और मोबाइल बरामद किया है ।पुलिस टीम में अशोक कुमार, अमित कुमार, उरेन्द्र पाल सिंह, महेंद्र सिंह, अनुराग, अश्वनी, आज़म खान, सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे।