उत्तर प्रदेश शाशन के निर्देशअनुसार बरेली जिले में यातायात नियमो का पालन करने के लिए हर दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट पहन्ना अनिवार्य है
और चार पहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट लगना अनिवार्य है । यदि कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते मिलता है तो उसका तुरंत ओनलाइन चालान कटा जता है। बरेली एस.एस.पी मुनिराज जी के निर्देश के बाद बरेली जिले में चेक्किंग अभियान चलाया जा रहा है । लेकिन जब चालान काटने वाले दरोग़ा जी ही हेलमेट नही पहनेगे तो भला कैसे काम चलेगा।