Bareilly News : भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू

#allrightsmagazine #bareillydm #news #bareillykikhabar #श्रीमद_भागवत_कथा

भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू

बरेली / 6 दिसंबर 2024 / पीलीभीत बाईपास रोड स्थित महानगर कालोनी के श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में आज से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ कथा आरंभ होने से पूर्व मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो महानगर कालोनी के विभिन्न क्षेत्रों से होकर पुनः श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई।

कलश यात्रा के लिए पंडित वीरेश गौड़ शास्त्री और पंडित दुर्गेश गौड़ ने पूर्ण विधि – विधान से मुख्य यजमान बाबू राम गंगवार और श्रीमती राजकुमारी गंगवार से कलशपूजन संपन्न करवाया।

कलश यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल,, मुख्य यजमान बाबू राम गंगवार – श्रीमती राजकुमारी गंगवार, दुर्गेश गौड़, भारती, गौड़, अनिता अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल, रेनू टंडन, ब्रज बाला, गरिमा चौहान, सीमा सिंह, मधु शर्मा, शक्ति पटेल, शशि प्रभा, डौली, रागिनी, शालिनी सिंह प्रियंका पटेल, रीना गुप्ता, प्रभा सिंह, सुनीता, दीपा गुप्ता, ज्योति श्रीवास्तव, गीतू कालरा, मनु गंगवार सहित 101 महिलाएं और पंडित वीरेश गौड़, दुर्गेश गौड़, सुधीर उपाध्याय, ललित गंगवार, सत्य पाल पटेल, अखिलेश, आदि सहित लगभग 50 पुरुष सम्मिलित रहे।

कलश यात्रा का जगह – जगह पुष्प – वर्षा पर स्वागत किया गया आर्यन प्लाजा पर स्पेसिफिक सुपर मार्केट के स्वामी सुबोध अग्रवाल और उनकी पत्नी ने स्वागत किया एवं जलपान करवाया।

श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के बाद पंडित वीरेश गौड़ शास्त्री ‘संकर्षणाचार्य’ के श्रीमुख से हुआ कथा नित्य प्रति दिन दोपहर एक बजे से पांच बजे तक होगी और14 दिसम्बर को भण्डारा होगा।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: