Bareilly News : सृजन वैलफेयर ने जरूरतमंदों को दिया गर्माहट का उपहार।
बरेली। सृजन वैलफेयर सोसाइटी ने रविवार को बांके बिहारी मंदिर, राजेन्द्र नगर पर जरूरतमंद लोगों और बच्चों में गर्म कपड़े वितरित किए। ये जानकारी सोसाइटी अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना ने दी। उन्होंने आगे बताया कि अचानक से मौसम में बदलाव आया है और ठंड बढ़ गई है। हमारी टीम के पास लगातार जरूरतमंद लोगों आ रहे थे और गर्म कपड़ों को बांटने के बारे में कह रहे थे।
इसीलिए आज सोसाइटी ने बांके बिहारी मंदिर,राजेन्द्र नगर पर आज गर्म कपड़े वितरित किए। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि 23 दिसंबर को भी गर्म कपड़े साथ ही कंबल भी सोसाइटी जरूरतमंद लोगों में बांटेगी। क्रिसमस का इससे अच्छा तोहफा इन लोगों के लिए और कोई नहीं हो सकता है। जरुरतमंद लोगों की जरूरत को देखते हुए सोसाइटी अभी फिलहाल दो शिविर एक 18 दिसंबर और एक 23दिसंबर को लगा रही है।
यदि आगे भी जरूरतमंदों की जरूरत संज्ञान में आई तो और भी शिविरों का आयोजन सृजन वैलफेयर के तत्वाधान में किया जाएगा। समाज सेवा में सृजन वैलफेयर सोसाइटी हमेशा से सक्रिय भूमिका निभाती आई है जो आगे भी जारी रहेगी। आज के वितरण कार्यक्रम में दीक्षा सक्सेना, चित्रा जौहरी, राजीव सक्सेना,दीपक शर्मा, रविंद्र शर्मा, दिलीप पाठक, राहुल सिंह, हरीश गंगवार, अमित गौड़ आदि संस्था पदाधिकारी उपस्थित रहें। करीब 1000 से ऊपर आज कपड़े सोसाइटी ने बांटे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन