Bareilly news : हार्टमैन स्कूल में बच्चों को बंधक बनाकर रखने को लेकर सपाइयों ने बीएसए से की शिकायत।
बरेली बरेली में पिछले कई दिनों से हार्टमैन स्कूल चर्चा का केंद्र बना हुआ है। स्कूल में फीस जमा न करने पर बच्चों को बंधक बना लिया गया था। इस मामले में बरेली के अधिकारियों से शिकायत की गई थी। आज समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने बीएसए बरेली से मिलकर शिकायत की और कार्रवाई करने की मांग की।
बीएसए ऑफिस पहुंचे सपाइयों का कहना है कि छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल के कमरे में बंधक बनाकर रखा गया। यदि बच्चों के अभिभावकों ने फीस जमा नहीं थी तो उनको नोटिस दिया जा सकता था। मगर बच्चों को फीस जमा न कर पाने के एवज में बंधक बनाकर रखा गया जो कि सरासर गलत है। इसी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इस मामले में बीएसए विनय कुमार का कहना है मामले में शिकायत आई है शिकायत के आधार पर जांच कराई जाएगी यदि स्कूल प्रबंधन का दोष निकलकर सामने आता है तो उन पर निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी।।