Bareilly News : तेज रफ्तार मैजिक गड्ढे में पलटी ने 4 घायल
बरेली नैनीताल रोड पर मैजिक पलटने से 4 लोग घायल हो गए थाना देवरनिया के गांव पुरैना ताल निवासी नारायण स्वरूप ने बताया सुबह रीछा के इंडियन मील में गार्ड के पद की डयूटी करता है
सुबह ड्यूटी करके घर बापस मैजिक से जा रहा था मैजिक ने ट्रक को ओवर टेक किया मैजिक की रफ्तार तेज होने के कारण बसु पुरा के पास मैजिक का संतुलन बिगड़ गया और मैजिक रोड़ किनारे गड्ढे में पलट गई मैजिक में नारायण सहित 4 लोग घायल हो गए घायल नारायण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है