Bareilly News : पूरे जनपद में 183 पर्यवेक्षक अधिकारियों की देख रेख में विशेष स्वच्छता अभियान शुरु
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
पूरे जनपद में 183 पर्यवेक्षक अधिकारियों की देख रेख में विशेष स्वच्छता अभियान शुरु, अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने भी भ्रमण कर देखी सफाई और संचारी रोगों से नियंत्रण की स्थिति, जल भराव को रोकने की अपील
—————————————-
बरेली 11 जुलाई। बरेली के नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव खादी ग्रामोद्योग, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन डॉ. नवनीत सहगल ने जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार के साथ आज प्रात: विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर निगम के 17 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने आज शाम नगर निगम की 15 फॉगिंग मशीनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पूरे जनपद में कोविड-19, संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता, जल भराव आदि में सैनेटाइज़ेशन एवं फॉगिंग आदि कार्यों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।बरेली शहर में आज विभिन्न क्षेत्रों में सैनेटाइज़ेशन के लिए करीब 50,000 लीटर हाइपोक्लोराइड सल्यूशन का इस्तेमाल किया गया। रविवार को भी शहर भर में सैनेटाइज़ेशन, सफाई और फॉगिंग आदि का विशेष अभियान जारी रहेगा। पूरे जनपद में विशेष सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक चार वार्ड पर एक अधिकारी के हिसाब से कुल 20 अधिकारियों की पर्यवेक्षण हेतु तथा प्रत्येक नगर पालिका एवं नगर पंचायत परिषद क्षेत्र में 19 अधिकारियों को पर्यवेक्षण हेतु तैनात किया गया है। पूरे जनपद में समस्त न्याय पंचायत स्तर पर कुल 144 नोडल अधिकारियों को स्वच्छता आदि के अभियान की निगरानी के लिए तैनात किया गया है। जनपद की पांच चीनी मिलों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में करीब 62 ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
जिले के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल ने आज जनपद के कई क्षेत्रों का भ्रमण कर इस स्वच्छता अभियान की व्यवस्था को देखा। आज वह नगर निगम से सीधे शहर के खुर्रम गोठिया पहुंचे और अंदर गली के मुहाने तक जाकर उन्होंने सफाई आदि के कार्य का गहन निरीक्षण किया। वहां पर गोबर की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त से कहा कि इसके लिए समुचित पलॉन तैयार कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गोबर से गंदगी फैलने की समस्या पर जल्दी ही नियंत्रण लगाया जाएगा। उन्होंने बरेली वासियों से अपील की कि जल भराव के प्रति जागरूक रहें और कूलर की टंकी हो या घर के बाहर नाली आदि, कहीं भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न न होने दें। उन्होंने कहा कि जल भराव से विभिन्न प्रकार की बीमारियां पैदा हो जाती हैं, इसलिए जल भराव की समस्या न पैदा होने दें।
इसके बाद डॉ. सहगल मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग के साथ आंवला तहसील पहुंचे और वहां के कच्चा कटरा बाग बख्शी मोहल्ले के एक सबसे कोने वाले घर में जाकर कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जाने वाले सर्वे के बारे में पूछा। उन्हें मोहल्ले वालों ने बताया कि यहां नियमित रूप से यह कार्य हो रहा है। वहां पर मौजूद एक आशा कार्यकत्री का चार्ट भी उन्होंने देखा और कहा कि कोई भी व्यक्ति छूटने न पाए।
इसके बाद डॉ. सहगल रामनगर तिराहा होते हुए ग्राम फुंदन नगर पहुंचे और वहां की सफाई आदि के कार्य को देखा। उन्होंने वहां तैनात डॉक्टर एवं आशा से उनके चार्ट अनुसार जानकारी प्राप्त की और बुखार पीड़ित दो व्यक्तियों की सैम्पलिंग कराने तथा दोनों को आइसोलेट करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का टम्प्रेचर चार्ट में उसके पते और मोबाइल नंबर के साथ जरूर अंकित किया जाए।
अपर मुख्य सचिव ने फुंदन नगर के प्राथमिक विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत किए जा रहे टाइलिंग आदि के कार्यों को भी देखा और संतोष व्यक्त किया। फुंदन नगर से लौटते हुए डॉ. सहगल ने पाड़ी पड्डा नामक स्थान पर उस भूमि का भी निरीक्षण किया जिस पर जैविक गुड़ तैयार करने की फैक्ट्री प्रस्तावित की गई है। जिला उद्योग केन्द्र के मुख्य महाप्रबंधक ने इसके बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी।वापसी में अपर मुख्य सचिव ने आंवला तहसील की ग्राम पंचायत अलीगंज में साफ सफाई की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।