बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधान परिषद बलराम यादव ने आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कर्कर्ट्सन को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता जी जान से लोक सभा चुनाव में जुट जाएं और पार्टीको विजय बनाए,उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर जगह विफल हो रही है,हर साल २०लाख लोग भुखमरी का शिकार होरहे है,५साल में ५४हज़ार महिलाओं के बलात्कार हुए हैं,नोट बन्दी के कारण १०० से अधिक मौते हुई हैबुलेट ट्रेन का सपना अधूरा रेह गया।उज्जवला योजना में गैस सिलिंडर भरवाने को पैसे नहीं है।बीजेपी दश की बांटने का काम कर रहीं हैमहिलाओं,दलितों और मुसलमानों पर अत्याचार बीजेपी के राज में बढ़े हैं।जनता बड़ी आशा की निगाह से समाजवादी पार्टी से उम्मीद लगाए बैठी हैकिसानों के हित में बीजेपी सरकार ने कोई काम नहीं किया,जनता को १५लाख खाते में आने का सपना दिखाया।प्रेस वार्ता में सर्वराज सिंह,इस्लाम साबिर,सुभलेश यादव,हैदर अली,कदीर अहमद,दीपक शर्मा,शहजिल इस्लाम,सुल्तान बेग,अतौररहमान,छोटे लाल गंगवार,सियाराम सागर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।