Bareilly news : SP पार्टी का केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कानूनों को किसान बिरोधी बताते हुए
समाजवादी पार्टी का केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कानूनों को किसान बिरोधी बताते हुए इसको हर किसान तक ले जाने के लिए काले कृषि बिल को घर – घर पहुंचाने के लिए, विधान सभा क्षेत्र की हर न्याय पंचायत स्तर पर बैठके आयोजित करने का सिलसिला आज से शुरू हो गया।
इसी क्रम में आज रिछोला किफ़ायतुल्ला में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पुलवामा हमले को याद करते हुए कहा कि अर्नव गोस्वामी की चैट लीक होने से ये साबित हो चुका है कि ये हमला किसके इशारे पर हुआ था। बजट पर बात करते हुए बताया कि इस बजट से सरकार ने किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों, महिलाओं को कुछ नहीं दिया है। इस बजट से सिर्फ धनी लोगों को फायदा होगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत के काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर गांव के दो मुख्य प्रतिद्वंद्वी पूर्व प्रधान हाजी अबरार अहमद और प्रधान मो0 सलीम एक साथ ही मंच पर नज़र आये। इस मौके पर प्रदेश सचिव मुन्ने बख़्स अंसारी, भदपुरा ब्लॉक प्रमुख पुरषोत्तम गंगवार, नीलम गंगवार, पूर्व नगर अध्यक्ष एन ए अंसारी, ह्रदय नारायण गंगवार, छेदा लाल गंगवार, अनिल गंगवार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !