Bareilly News : सपा पार्टी हर उस रास्ते को आएगी जहां पर लोकतंत्र को बचाया जा सके – मोo ऐबाद प्रभारी
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- बरेली प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया सुल्तानपुर सोनभद्र बरेली और बनारस में ईवीएम से संबंधित घटनाएं घटित हुई है वह मतगणना के दिन बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रही हैं ।
ईवीएम खुलेआम जा रही है बैलेट पेपर कूड़ेदान में मिल रहा है इसके लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है । यह लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है इसके बाद आजादी की लड़ाई जैसी क्रांति करनी पड़ेगी । राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर हम लोग मतगणना के दिन जीत का सर्टिफिकेट लिए बगैर नहीं जाएंगे । ईवीएम की गिनती समाप्त होने से पहले सभी डाक मतपत्रों की गिनती के लिए आरओ को कहा जाएगा । बीजेपी की साजिश है कि मतपत्रों और ईवीएम से छेड़छाड़ कर लोकतंत्र को लूटने की साजिश है लेकिन इस तारीख को हमें विफल करना है । राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में इस बार समाजवादी पार्टी सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है । स्ट्रांग रूम की तरफ जाने वाले हर एक व्यक्ति और गाड़ी को समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा मतगणना शुरू होने तक चेक किया जाएगा । भाजपा की वोट चोरी करने की रणनीति को विफल कर लोकतंत्र की रक्षा करनी है ।जनता पंचायत चुनाव के दौरान भी भाजपाइयों की बेईमानी देख चुकी है किस प्रकार से जिला पंचायत सदस्यों को अगवा किया गया नामांकन करने जा रही महिलाओं की साड़ी खींची गई । ओम प्रकाश जब नॉमिनेशन फाइल करने बेटे के साथ गए तो उन पर हमला हुआ क्या कार्रवाई की गई ? जब स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ियां तोड़ी गई तो क्या कार्रवाई की गई ? वोट बचाने के लिए हमें अखंड पहरी की तरह बैठना पड़ेगा और जब हमारे किसान बैठ सकते तो यह तो 1 दिन की बात है । हम जैमर की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आशंका है कि कहीं ना कहीं टेक्नोलॉजी ऐसी है कि उसे manipulat ( फेरबदल ) किया जा सकता है , प्रभावित किया जा सकता है । आखिर ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन में चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है । समाजवादी पार्टी के निर्देश पर हम मतगणना के लिए प्रभारी बनकर आए हैं और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता दसों की संख्या में मतगणना केंद्र के बाहर उपस्थित रहेंगे । मोहमद ऐबाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड , प्रवीण सिंह ऐरन पूर्व सांसद , जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप , महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी इस मौके पर मुख्य रुप से अगम मौर्य , अताउर रहमान , भगवत सरन गंगवार , विजयपाल सिंह , राजेश अग्रवाल , आबिद रज़ा , सतेंदर यादव , रविन्दर यादव एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ।