Bareilly News : सपा नेता ने किया जमीन पर कब्जा
#samajwadiparty #samajwadi #news #allrightsmagazine #bareillykikhabar
सपा नेता ने किया जमीन पर कब्जा , पीड़ित बोला सरकार को कर दूंगा दान
बरेली। थाना मीरगंज निवासी मुन्ना शाह व बाबू शाह पुत्र शौकत शाह व शकीर शाह पुत्रगण वली महोम्मद ने डीएम और एसएसपी आफिस पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई है।
उन्होंने बताया कि ग्राम मुगरा परगना सिरौली तहसील की गाटा संख्या 480 के समस्त सहखातेदार अपनी जमीन को सरकार को दान देने को तैयार है।
सरकार उसमे गौशाला बनाए, स्कूल खोले या कोई अन्य सरकारी इमारत बनाएं परंतु लगभग 4 वर्ष से एक समाजवादी दबंग बेवजह परेशान कर जमीन पर कब्जा किए हुए हैं प्रार्थी गण सीधे-साधे मेहनत मजदूरी करने वाले लोग हैं लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहते जबकि कब्जा करने वाले दबंग किस्म के लोग हैं जिन्होंने उक्त जमीन का फर्जी बैनामा कर लिया है प्रार्थियों ने बताया कि वह अपनी उक्त 5 करोड़ की जमीन को योगी जी को देने को तैयार हैं परंतु उसे जमीन को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराया जाए।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल