Bareilly News : सपा प्रत्याशी शहजील इस्लाम ने बताया कि हमारी सरकार आती है तो क्या-क्या कार्य करेगी ।
बरेली ( अमरजीत सिंह )- 120 भोजीपुरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी शहजील इस्लाम ने दूसरे चरण के चुनाव समाप्त होने पर आल लाइट चैनल के माध्यम से यह बताया कि हमारी सरकार आती है तो क्या-क्या कार्य करेगी ।