Bareilly News : 10 जनवरी से बेटा गायब, माता पिता लगा रहे अधिकारियों के चक्कर
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली थाना हाफिजगंज के ग्राम खाई खेड़ा के रहने वाले किशन लाल ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका 20 वर्षीय पुत्र अनिल 10 जनवरी को क्रेशर पर खाना पहुंचाने के लिए आया था
और लगभग 11:00 बजे घर के लिए वापस गया था परंतु आज तक घर नहीं पहुंचा काफी रिश्तेदारी एवं आसपास में तलाश किया गया कोई भी जानकारी नहीं हुई है प्रार्थी ने बताया कि थाने में गुमशुदगी की तहरीर भी दी गई थी परंतु वह थाने में कई चक्कर काट चुका है अभी तक उसके पुत्र को तलाशा नहीं गया है किशन लाल ने मांग की है की पुलिस द्वारा छानबीन कर उसके पुत्र को ढूंढ कर दिया जाए ।