Bareilly news : दामाद ने की पिटाई तीन घायल
बरेली जिला अस्पताल में भर्ती तीनो लोग अपनी बेटी दमाद के घर गए थे। वहां पर दमाद से कहासुनी हो गई दामाद ने अपने 3 साथियों के साथ तलवार से हमला कर दिया जिससे तीनो लोग घायल हो गए , घायलों को बहेड़ी के सीएचसी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।
जिला पीलीभीत के पिपरिया मंजा निवासी रंजीत पुत्र त्रिलोक सिंह , सतनाम पुत्र त्रिलोक सिंह , और उनके पिता त्रिलोक सिंह तीन लोग अपने बेटी बिजेंद्र कौर के घर थाना बहेड़ी के गांव वरोली गए थे बेटी बिजेंद्र कौर को लेकर दमाद सतनाम से कहासुनी हो गई इसी बात को लेकर दामाद सतनाम ने गुस्से में आकर अपने साथियों के साथ धार धार हथियार से हमला कर दिया जिससे रंजीत , त्रिलोक , सतनाम तीनो लोग घायल हो गए । घायलों को बहेड़ी सीएचसी में भर्ती कराया वहां से डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया । तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।