Bareilly news : नहाते समय दामाद ने सास से की अश्लील हरकत
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना इज्जत नगर के प्रतापपुर की रहने वाली एक महिला ने शिकायत की है 7 मार्च को उसकी बेटी जो शादीशुदा है
उसके घर आई हुई थी दोपहर 2 बजे करीब उसका दामाद मकसूद पुत्र नासिर खान ग्राम अभय पुर का रहने वाला है नशे में धुत होकर उसके घर आया उसमें उसकी बेटी कमरे में सो रही थी अब वह महिला नल पर नहा रही थी मकसूद पहले सीधा कमरे में गया उस समय बेटी सो रही थी कमरे से बाहर आकर उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया करते समय महिला को नग्न अवस्था में बुरी नीयत से पकड़ लिया मैंने काफी विरोध किया और बेटी उसकी मदद के लिए बाहर आई तथा उसके बाद मकसूद के विरोध करने पर उसे काफी चोटें भी आई हैं उसकी बेटी ने दरवाजा खोला तो बेटी के साथ मिलकर उसने मकसूद को पकड़ लिया पुलिस को फोन करके दोनों मां बेटी को छोड़कर भाग गया एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है उसका मेडिकल कराया जाए कार्रवाई की जाए ।