Bareilly News : दामाद करता है मारपीट सास ने की शिकायत
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना भोजीपुरा के गांव कलारा निवासी महिला विशना देवी पत्नी गंगाराम ने अपनी पुत्री ममता का विवाह दिनाक 09 मई 2006 को राजेन्द्र कुमार पुत्र पूरन लाल निवासी ग्राम काशी धर्मपुर थाना हाफिजगंज जिला बरेली के साथ धूमधाम से किया था ।
प्रार्थिनी ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज में मय मोटर साइकिल के लगभग पांच लाख रूपये खर्च किये थे । कुछ दिन बाद प्रार्थिनी का दामाद व परिवार वाले ममता के साथ मारपीट करने लगे और दहेज की मांग करने लगे तथा कहने लगे कि अपने मां बाप से जमीन बिकवा कर रूपया हमें दिलवाओ प्रार्थिनी की पुत्री कुछ समय तक चुपचाप बर्दाश्त करती रही । प्रार्थिनी के कोई पुत्र नहीं है इसलिये प्रार्थिनी की पुत्री व दामाद ससुराल में साथ रहने लगे । प्रार्थिनी का दामाद आये दिन विशना देवी व उसके पति व पुत्री के साथ गाली गलौज व मारपीट करता है तथा जमीन बेंचने का दबाब बनाता है । प्रार्थिनी व उसकी पुत्री ने इस बात की शिकायत थाना भोजीपुरा में कई बार की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । प्रार्थिनी की पुत्री के साथ उसका पति बहुत ही गलत व्यवहार करता है । प्रार्थिनी ने कई बार अपने दामाद से उसके घर जाने को कहा तो वह मारपीट करता और धमकी देता कि उसे यहां से कोई नहीं निकाल सकता । कुछ दिन पूर्व राजेन्द्र ने दारू पीकर घर में मारपीट व गाली गलौज की और ममता के साथ बहुत ही बदतमीजी व घिनौनी हरकत की तथा ममता को जान से मारने की नियत से गढ़ासी लेकर हमलावर हो गया । प्रार्थिनी की पुत्री ममता किसी तरह अपनी जान बचाकर अपनी बहन की घर चली गयी । दिनांक 18 फरवरी 2022 को राजेन्द्र ने शराब पीकर प्रार्थिनी व उसके बीमार पति को घर में खींचकर बहुत मारापीटा और गंदी गंदी गालियां देते हुए जमीन बेंचने का दबाब बनाया तथा प्रार्थिनी के दो छोटे नाती हिमांशु व प्रियांशु के गले में रस्सी डालकर खींचता हुआ बाहर ले गया । प्रार्थिनी व उसके पति ने राजेन्द्र के काफी हाथ पैर जोड़े परन्तु राजेन्द्र ने एक न सुनी तथा प्रार्थिनी व उसके पति को धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया और कहा जब तक जमीन चेचकर मुझे नहीं दोगें घर में नहीं रहने दूंगा । प्रार्थिनी व उसके बीमार पति तथा पुत्री दर दर भटक रहे हैं तथा मानसिक व शारीरिक रूप से बहुत परेशान हैं । प्रार्थिनी व उसके परिवार को राजेन्द्र सिंह से जान माल का खतरा पैदा हो गया है ।