Bareilly News : समाज सेवा मंच ने ज़िला अस्पताल में विशेषज्ञों को भेजने की मांग की
बरेली। समाज सेवा मंच के पदाधिकारियों ने आज नदीम शमशी के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन दिया और मांग की विशेष सचिव ने शासन आदेश जारी कर विशेषज्ञों की तैनाती जिला अस्पताल में जनता कि सेवा के लिए भेजने का आदेश दिया है
सभी डॉक्टर सीएमओ बरेलीके आधीन है जिसमें डॉक्टर एस एस चौहान बाल रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर ओ पी सिंह फिजिशियन,डॉक्टर सुधीर कुमार गर्ग चेस्ट स्पेशलिस्ट,डॉक्टर जे पी मौर्य सर्जन डॉक्टर अब्बास अंसारी सर्जन,डॉक्टर संजय सिंह,हड्डी रोग विशेषज्ञ,शामिल है और जिला अस्पताल में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए शाशन ने इन डॉक्टरों को जिला अस्पताल में भेजने का निर्णय लिया है लेकिन ये डॉक्टर साधन आदेश की खुली अवहेलना कररहे है और आला अधिकारी इनकी बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
समाज सेवा मंच जनहित में डीएम से मांग करता है कि इन विशेषज्ञों को जिला अस्पताल में तैनात कर जनता की सेवा में लगाया जाए।ज्ञापन देने वालों में गुड्डू ठाकुर,अरविंद सिंह गौतम,मिलन शर्मा,रजत अग्रवाल,रीना खान,आदिल खान,साजिद अली,तेजपाल सिंह आदि समाज सेवा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।