Bareilly news : बकरी चराते समय बच्चे को सांप ने काटा
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना सीबी गंज के गांव सनाइया रानी के रहने वाले 11बर्षीय फाइन पुत्र मोहम्मद रजा बकरी चराने खेत में गया था
झाड़ियों के पास बकरियों को हटा रहा तो उसी दौरान सांप ने काट लिया । फईम के साथ मे जो लड़के थे उन्होंने सोर मचाया और फईम को घर ले आये बोले सांप ने काट लिया है परिवार बालो ने फईम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फईम कक्षा 3 का छात्र है