Bareilly News : छोटी से आशा द्वारा वुमन्स लैंड आर्मी नाम से एक मार्च निकाला
बरेली । छोटी से आशा सामाजिक संस्था द्वारा गांधी उद्धान से वूमन्स लैंड नाम से एक मार्च निकाला जो कोतवाली पर समापन हुआ इस मार्च का शुभारंभ गांधी उद्धान से मशाल जलाकर एडीजी बरेली रेंज द्वारा किया गया
इस मार्च का मुख्य उद्देश्य संस्था द्वारा महिलाओ के हिट हेतु चलाई जा रही मुहिम को आगे बढ़ाना है यह मुहिम महिलाओ में स्वयं की तथा अन्य जरूरत मंद व बंचित किसी भी महिला की मदद हेतु एक जुट होकर आगे आने के लिए जागरूकता व जुनून प्रज्वलित करने के लिए है इस मशाल जुलूस में 20 स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया