Bareilly News:बुधवार समाज सेवा मंच और व्यापारी सेवा संघ की ओर से छोटी सी आशा
बुधवार समाज सेवा मंच और व्यापारी सेवा संघ की ओर से छोटी सी आशा एनजीओ की समाज सेविकाओं को सम्मानित किया गया
जिसमें अध्यक्ष पारुल मलिक सचिव रिक्सी तनेजा सोनी सिंह शरन बिंद्रा इन सबके अलावा भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष परवेज मियां को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम के बाद बाजार में डस्टबिन बांटे गए और सब को समझाया गया सड़क पर कूड़ा ना डालें कूड़ेदान में रखें नगर निगम के सफाई कर्मचारी आए कूड़ा उनको दे अध्यक्ष नदीम शमसी ने खासतौर पर व्यापारियों को हिदायत दी सुबह दुकान खोलने के बाद बाहर कूड़ा ना फेंके रोड को साफ रखने में नगर निगम का सहयोग करें कार्यक्रम में मौजूद अध्यक्ष नदीम शमसी विजय गुप्ता इंतखाब आलम दलजीत सिंह साजिद हुसैन आमिर बिलाल शमसी तनवीर अमित अहूजा शादाब नियाज़ गुड्डू ठाकुर अखिलेश पाठक आदि