Bareilly News : बरेली में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
प्रैस नोट:
विषय:- *जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के सम्बन्ध में।*
*बज़्म-ए-गौस-ए आज़म (तन्ज़ीम) ने हुकूमत-ए-हिन्द से 40 जवानों के बदले 4000 सर लाने की मांग।*
*बज़्म-ए-गौस-ए-आज़म(तन्ज़ीम)* की जानिब से *जम्मू कश्मीर के पुलवामा* में सी.आर.पी.एफ के जवानों पर आत्मघाटी हमले को लेकर *आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन* और *पकिस्तान का पुतला दहन* सैलानी रज़ा चौक पर किया गया। *तन्ज़ीम के राष्ट्रीय महासचिव समरान खान* ने कहा जम्मू कशमीर के पुलवामा में आतंकी हमले की *पुरजोर निंदा* की गई और सभी ने कहा जवानों की शहादत ने देश को हिला दिया हर ज़बा पर एक ही बात *बदला लो बदला लो*। दहशत फैलाने वालों को एसी सज़ा दो कि दोबारा ऐसी हरकत हमारे देश में ना हो। कब तक ऐसी हमले हमारे देश पर होते रहेंगे आतंकवाद के खातमे का मुकम्मल इंतिजाम *केन्द्र सरकार* को करना चाहिये *जवानों की सुरक्षा देश की हर नागरिक की सुरक्षा है*,जवानों की शहादत बेकार नही जाना चाहिये।
*केंन्द्र सरकार से की मांग* शाहीदो के परिवार वालों के एक व्यकित को सरकारी नौकरी दि जाये और परिवार वालों को 1 करोड़ रुपये की सहायता की जाये।
*तन्ज़ीम के कार्यकर्ताओं ने* आतंकवाद मुर्दाबाद,पकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाये। *इस मौके* पर तन्ज़ीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो0 रज़ा नूरी, राष्ट्रीय महासचिव समरान खान, जिला अध्यक्ष तम्हीद पठान, जिला सचिव इरफान नूरी,प्रवकता मुस्तफ़ा नूरी,नासिर कुरैशी,आसिफ क़ुरैशी, मो0 शहिर,अर्श मिर्जा, जीशान खान आदी मौजुद रहे।।