Bareilly News : प्रेमी से मिलने के लिए परिवार को दी नींद की गोलियां
, दोनों बच्चें, सांस और देवर जिला अस्पताल में भर्ती
० पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ.
बरेली। प्रेमी से मिलने के लिए महिला ने खाने में अपने पूरे परिवार को नींद की गोलियां दे दी। देर रात में उनकी हालत बिगडऩे पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर पहुंची फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी नरवीरको हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। डॉक्टरों ने बताया कि चारों लोग खतरे से बाहर हैं। उन्हे नींद की ओवर डोस गोलियां दी गई थीं। जिस वजह से उनकी हालत बिगड़ गई थी।
फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के हरचंद सिमरा गांव की रहने वाले रामरत्न हरिद्वार में मजदूरी करता है। उसके घर में पत्नी ऊषा देवी, बेटी सीमा (८), बेटा विकास (६), मां सुरसुती देवी और भाई राम बहादुर रहते हैं। ऊषा का पड़ोस केरहने वाले नरवीर सिंह केसाथ प्रेम प्रसंग है। जिसकों लेकर उसका घर में आना जाना बंद है। प्रेमी से मिलने के लिए महिला ने देर रात अपने दोनों बच्चों, सांस और देवर को खाने में नींद की गोलियां दे दी। जिसकी ओवर डोस होने की वजह से रात मेें दोनों बच्चों समेत देवर की हालत बिगड़ गई। आसपास के लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत ठीक है। जहर देने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऊषा और उसके प्रेमी रनवीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें पता चला कि महिल ने प्रेमी के कहने पर परिवार को नींद की गोलियां दी थी। फतेहगंज पूर्वी थाना प्रभारी रवि करन ने बताया किसी की ओर से उन्हे कोई तहरीर दी मिली है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महिला के इश्क पर हो चुका है बवाल
दो बच्चों की मां और पड़ोसी रनवीर के इश्क को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका है। महिला ने बताया कि उसका पति मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहता है। इस दौरान उसके देवर राम बहादुर के साथ पड़ोस का रहने वाले रनवीर का आना-जाना शुरु कर दिया। इसी बीच दोनों के प्रेम प्रसंग हो गए। जिसकी जानकारी होने पर दोनों पक्षों में पहले भी दो बार बवाल हो चुका है।
शुक्रवार की रात सांस, देवर और दोनों बच्चों को नींद की गोलियां देने के बाद रनवीर ऊषा से मिलने उसके घर में आया था। इस दौरान वह अपने दोनों बच्चों को देखने गई तो दोनों ने नशा अधिक होने के कारण उल्टी कर रखी थी। यह देखकर ऊषा ने चीख-पुकार कर दी। उसको रनवीर ने समझाने की कोशिश की। लेकिन उसने शोर-मचाकर पूरा गांव एकत्र कर लिया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने एंबुलेंस को बुलाकर दोनों बच्चों और अद्र्घ बेहोशी की हालत में सांस और देवर को अस्पताल में भर्ती कराया।
गांव में उड़ी जहर देने की अफवाह
दोनों बच्चों की उल्टी करने सांस और देवर की हालत को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को चार लोगों को जहर देने की सूचना देकर बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऊषा और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी। जहां दोनों ने बताया कि उन्हों ने एक दुसरे से मिलने के लिए सिर्फ खाने में नींद की गोलियां ही दी हैं।