Bareilly News : बहन की हत्या करने वाला हत्यारा भाई तमंचे सहित गिरफ्तार
बहन की हत्या करने वाला हत्यारा भाई तमंचे सहित गिरफ्तार
बरेली । एस पी ग्रामीण डॉ संसार सिंह ने आज प्रेस वार्ता करके हत्तायरे को पत्रकारो के सामने किया पेश
हत्तायरे ने पत्रकारो से बात करते हुए उसके चहरे पर कोई शिकन नही दिखी और उसने खुले आम बहन की हत्या करने का जुर्म कबूल किया उसने कहा बहन ने चाचा ने से शादी की थीं शादी चाचा गांव में बिरादरी में हमारी बेज्जती करता था और बाकी दोनो बहनों के साथ भी गलत हरकत करने के बारे में कहता था मैं हत्या करने चाचा की गया था चाचा मिला नही तो बहन की हत्या कर दी
आपको बता दे पूरा मामला बीते 10 मार्च 2019 का है
मामला यह था बरेली में सगे चाचा से निकाह के बाद पड़ोस में रह रही बहन को भाई ने मौत के घाट उतार दिया…. 5 माह पहले ही बहन ने चाचा से की थी शादी ,क्योलाड़िया थाना क्षेत्र के परसरामपुर की घटना…. भाई एक महीने से कत्ल करने का मौका तलाश रहा था…. वह दिल्ली में मजदूरी करता है…. बहन के सगे चाचा से शादी करने पर वह लोगों के तानों से काफी परेशान था…. पति जाबिर हुसैन के घर के आंगन में जब बहन शबाना रोटी पका रही थी तभी छोटे भाई ने पीछे सर में सटाकर गोली मार दी…. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तवे पर रोटी जलकर कोयला हो चुकी थी और चूल्हे में आग धधक रही थी…. पास ही शबाना की लाश पड़ी थी…
लोगों ने बताया कि हत्यारा कह रहा था कि उस वक्त बहन का पति सामने होता तो वो उसे भी मार देता… 21 वर्षीय शबाना के चाचा जाबिर की उम्र उससे दोगुनी है…. उसकी पत्नी दो बेटों संग छह साल से मायके में है…. चाचा जाबिर तांत्रिक है…. उसका घर मृतका के बगल वाली गली में ही है…. इस वजह से युवती का चाचा के घर आना जाना था… पांच महीने पहले दोनों घर छोड़कर भाग गए थे… कुछ दिन पहले ही दोनों लौटे थे और पड़ोस के घर में रहते लगे थे…. हत्या आरोपी भाई नाबालिग बताया जा रहा है और वह फरार है….