Bareilly News : सिबो देवी ने अपने लड़के के खिलाफ की एसएसपी से शिकायत
सिबो देवी ने अपने लड़के के खिलाफ की एसएसपी से शिकायत बरेली प्रार्थनीय नेकपुर बदायूं रोड सुभाष नगर की रहने वाली है प्रार्थिनी 70 वर्षीय वृद्ध महिला है प्रार्थनी के दो बच्चों की शादी होना विशेष है
प्रार्थिनी अपनी लड़की की शादी करना चाहती है प्रार्थिनी का लड़का गलत संगत में पड़कर प्रार्थिनी को मारता पीटता है और कहता है कि सारी प्रॉपर्टी मेरे नाम करो नहीं तो जान से मार दूंगा इस बारे मैं एसएसपी के पास गुहार लगाने आई थी