Bareilly News : रंगों में सराबोर श्याम प्रेमियों ने निकाली भव्य निशान यात्रा
बरेली (अशोक गुप्ता )- सोमवार को श्री श्याम फाग महोत्सव के मौके पर श्याम प्रेमियों द्वारा रंगों में सराबोर होकर भव्य निशान यात्रा निकाली गई।
नई बस्ती स्थित श्री श्याम मंदिर के निकट विद्यालय से प्रातः 11:00 निशान यात्रा आरंभ हुई। किसान यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी अपने हाथों में श्याम नाम की ध्वजा लेकर बाबा के भजनों पर झूमते नाचते चल रहे थे। जय श्री श्याम और खाटू नरेश के जयकारों के बीच श्याम प्रेमी अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। इस दौरान बरेली में भी खाटू जैसा नजारा देखने को मिला। निशान यात्रा मारवाड़ी गंज, माधोबाड़ी, मूर्ति नर्सिंग होम होती हुई श्री श्याम मंदिर पर पहुंची इस बीच कई जगह फूलों से स्वागत हुआ। मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी मयंक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया फागुन की एकादशी पर बाबा की भव्य निशान यात्रा लगातार कई वर्षों से निकाली जा रही है। जिसमें लगातार श्याम प्रेमियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को निशान यात्रा के दौरान 300 से अधिक लोगों ने बाबा श्याम को निशान अर्पित किए। इस दौरान बाबा श्याम की पालकी आकर्षण का केंद्र रही। सैकड़ों श्याम भक्त श्याम नाम की ध्वजा लेकर नंगे पैरों चल रहे थे। शाम को 7:00 से प्रभु इच्छा तक मंदिर प्रांगण में संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान तमाम श्याम प्रेमियों ने बाबा श्याम के दर्शन भी किए। इस मौके पर श्री श्याम मंदिर कार्यकारिणी से जुड़े हुए सुरेश महाराज, राजीव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राम खंडेलवाल, आकाश अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी में मौजूद रहे।